कोलकाता.
पिछले 10 दिनों से लापता कोलकाता पुलिस के एक पुलिसकर्मी को फंदे से लटके हालत में पुलिस बैरक में पाया गया. मौत काफी पहले होने के कारण शव का अधिकतर हिस्सा सड़ने लगा था. घटना कोलकाता के अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस के बैरक नंबर चार में हुई. मृतक का नाम सुखलाल मुर्मू बताया गया है. वह आर्म्ड एएसआइ के पद पर था. उसके बैरक में मौजूद बैग की जांच करने पर भीतर से एक सुसाइड नोट मिला, जिसमें उसने अपने बायें हाथ की चोट से परेशान रहने की जानकारी दी. कोलकाता पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआती जांच में पुलिस को पता चला कि सुखलाल तीसरी बटालियन में तैनात था. उसका घर पुरुलिया जिले के मानबाजार के पेद्दा हरिपुर गांव में है. वह गत 26 मई से लापता था. 28 मई को उसके परिजनों ने वाटगंज थाने में उसके लापता होने की लिखित शिकायत भी दर्ज करायी थी. उसकी कई जगहों पर तलाश की गयी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. दोपहर में वह अलीपुर बॉडीगार्ड लाइंस की चौथी मंजिल की सीढ़ी की खिड़की से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही अन्य पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को भी दी गयी. मामले की जांच जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है