पेंशन को लेकर विरोध पर उतरे सेवानिवृत्त कर्मचारी
हुगली. शुक्रवार को हुगली-चुंचुड़ा नगरपालिका में उस समय अजीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब नगरपालिका के चेयरमैन अमित राय कार्यालय से बाहर निकल रहे थे और तभी सेवानिवृत्त नगरपालिका कर्मचारियों ने उन्हें देखकर ”चोर-चोर” के नारे लगाने शुरू कर दिए. यह नारे किसी बाहरी विरोध प्रदर्शन के नहीं थे, बल्कि खुद नगरपालिका के ही पूर्व कर्मचारियों की ओर से उठे थे. समय पर पेंशन न मिलने से नाराज हैं कर्मचारी: सेवानिवृत्त कर्मचारियों का आरोप है कि उन्हें समय पर पेंशन नहीं मिल रही है. वे कई दिनों से अपने बकाया पेंशन की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. कर्मचारियों का कहना है कि चेयरमैन ने उन्हें आश्वासन दिया था कि इस महीने के भीतर सभी लंबित राशि का भुगतान कर दिया जायेगा. लेकिन अब जब महीने की 30 तारीख आ चुकी है और केवल एक दिन, शनिवार, शेष है, तो वे सवाल कर रहे हैं कि एक ही दिन में सारी प्रक्रिया कैसे पूरी होगी.
कर्मचारियों ने यह भी आरोप लगाया कि चेयरमैन ने उनकी बातों को गंभीरता से नहीं सुना.
चेयरमैन ने आरोपों को किया खारिज
चेयरमैन अमित राय ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि उन्होंने कोई निश्चित तारीख नहीं बतायी थी और आंदोलनकारियों के साथ उनकी बातचीत हुई है. चेयरमैन ने यह भी कहा कि चूंकि 2026 में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं, इसलिए वामपंथी दल कोई ठोस मुद्दा नहीं ढूंढ़ पा रहे हैं और अब वे इस मामले को राजनीतिक रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है