कोलकाता.
विधानसभा के जारी मॉनसून सत्र में अलीपुरद्वार के मदारीहाट विधानसभा क्षेत्र के तृणमूल विधायक जय प्रकाश टोप्पो ने वायु प्रदूषण का गंभीर मुद्दा उठाया है. उन्होंने सदन को बताया कि बीरपारा रेल स्टेशन के पास स्थित रेलवे के डोलोमाइट साइडिंग के कारण पर्यावरण बुरी तरह प्रदूषित हो रहा है, जिससे स्थानीय लोग परेशान हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस मुद्दे पर त्वरित प्रतिक्रिया दी. सीएम ने कहा कि वह मुख्य सचिव मनोज पंत से इस मुद्दे को रेल मंत्रालय के समक्ष उठाने के लिए कहेंगी. तृणमूल विधायक ने आगे बताया कि उक्त डोलोमाइट साइडिंग के पास लगभग 25 स्कूल, बाजार और टेलीफोन एक्सचेंज जैसी महत्वपूर्ण इमारतें स्थित हैं. डोलोमाइट की लोडिंग और अनलोडिंग के दौरान उड़ने वाली धूल से स्थानीय लोगों को श्वास और त्वचा संबंधी बीमारियां हो रही हैं, जो वायु प्रदूषण से संबंधित हैं. उन्होंने यह भी बताया कि स्थानीय स्टेट जनरल अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने डीआरएम (मंडल रेल प्रबंधक) को इस साइडिंग क्षेत्र को भीड़भाड़ वाली जगह से स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा था, लेकिन उन्हें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली. टोप्पो द्वारा उठायी गयी चिंता को सुनकर मुख्यमंत्री ने स्पीकर से इस मामले पर बोलने की अनुमति मांगी और उन्हें आश्वासन दिया कि वह मुख्य सचिव से इस मामले को रेल मंत्रालय के समक्ष उठाने के लिए कहेंगी. टोप्पो ने यह भी बताया कि डोलोमाइट के संचालन को तत्काल बंद करने की मांग पर स्थानीय लोगों द्वारा कई बार विरोध प्रदर्शन भी किया गया है, लेकिन रेलवे इस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है