22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

युवती ने होटल में बुलाया और नशीला पदार्थ खिला लूट लिया

विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में जिया सिंह नामक युवती को गिरफ्तार किया है.

धोखा. मैट्रिमोनियल साइट के जरिए पीड़ित का आरोपी से हुआ था परिचय

संवाददाता, कोलकाता

विधाननगर के एयरपोर्ट थाना क्षेत्र की पुलिस ने एक चौंकाने वाले मामले में जिया सिंह नामक युवती को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि जिया सिंह ने एक मैट्रिमोनी साइट के जरिए परिचय बढ़ाने के बाद एक युवक को नशीला पदार्थ पिलाकर मोबाइल फोन और पैसे लूट लिए.

पुलिस के अनुसार, न्यू बैरकपुर के लेनिनगढ़ निवासी सुदीप बोस का एक मैट्रिमोनी साइट पर जिया सिंह से संपर्क हुआ था. दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई, और एक जुलाई को उन्होंने एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के एक होटल में मिलने का फैसला किया. सुदीप का आरोप है कि होटल में जिया ने उसे चाय पिलायी, जिसे पीने के बाद वह बेहोश हो गया. जब सुदीप को होश आया, तो उसने पाया कि उसका मोबाइल फोन और सारे पैसे गायब थे. सुदीप ने कुछ दिनों तक खुद से जिया सिंह से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया. आखिरकार, रविवार को उसने एयरपोर्ट थाने में युवती के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

पुलिस ने जिया सिंह को गिरफ्तार करने के लिए उसी तरकीब का इस्तेमाल किया, जो वह पीड़ितों को फंसाने के लिए अपनाती थी. पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति बनकर उसके मैट्रिमोनी साइट प्रोफाइल के माध्यम से संपर्क किया और धीरे-धीरे बातचीत कर उसे एक होटल में मिलने के लिए बुलाया. जैसे ही आरोपी युवती होटल पहुंची, पुलिस ने, जो पहले से ही जाल बिछाकर बैठी थी, उसे तुरंत गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel