22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुंचुड़ा अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात गार्ड से की मारपीट

चुंचुड़ा अस्पताल में विजिटिंग आवर्स खत्म होने के बाद मरीज के परिजनों को वार्ड में प्रवेश से रोकने पर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट का आरोप है.

विजिटिंग टाइम के बाद वार्ड में घुसने से रोके जाने पर फैला तनाव

प्रतिनिधि, हुगली.

चुंचुड़ा अस्पताल में विजिटिंग आवर्स खत्म होने के बाद मरीज के परिजनों को वार्ड में प्रवेश से रोकने पर सुरक्षा गार्ड के साथ मारपीट का आरोप है. इस घटना को लेकर अस्पताल परिसर में तनाव फैल गया है. जानकारी के अनुसार, अस्पताल में किसी मरीज के भर्ती होने पर उसके परिजनों को विभिन्न रंगों के पास जारी किये जाते हैं, जिनके माध्यम से वे तय समय, सुबह और शाम, के भीतर मरीज से मिल सकते हैं. अस्पताल की ओर से लंबे समय से यह नियम लागू है कि निर्धारित समय के बाहर या किसी जरूरी कारणवश वार्ड में प्रवेश करना हो, तो पास दिखाकर ही अनुमति मिलती है.

गंभीर रूप से घायल हुआ सुरक्षा गार्ड

घटना के दिन जब एक व्यक्ति पास के बिना वार्ड में प्रवेश करना चाह रहा था, तो ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा गार्ड अनिकेत साहा ने उसे रोका. तभी परिजनों की ओर से गार्ड के साथ मारपीट की गई, जिसमें अनिकेत गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज फिलहाल चुंचुड़ा अस्पताल में ही चल रहा है. इस विषय में अस्पताल के अधीक्षक डॉ अमिताभ मंडल ने कहा कि मरीजों के परिजनों से अनुरोध है कि वे अस्पताल के नियमों का पालन करें. साथ ही उन्होंने घायल सुरक्षा गार्ड अनिकेत साहा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel