कसबा दुष्कर्म कांड कोलकाता. कसबा स्थित साउथ कलकत्ता लॉ कॉलेज की एक छात्रा से कथित सामूहिक दुष्कर्म के मामले में कलकत्ता हाइकोर्ट में तीन अलग-अलग याचिकाएं दायर की गयी हैं, जिनमें घटना की जांच और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गयी है. मंगलवार को याचिका दायर करने वाले अधिवक्ताओं ने न्यायाधीश सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ का ध्यान इस मामले की ओर आकर्षित किया. इस पर न्यायाधीश ने अधिवक्ताओं को सभी संबंधित पक्षों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया. हाइकोर्ट ने यह भी कहा कि इस मामले की सुनवाई गुरुवार को होगी. तीनों याचिकाओं में मुख्य रूप से केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआइ) से घटना की जांच कराने का अनुरोध किया गया है. याचिकाकर्ताओं का तर्क है कि मामले के मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का सत्तारूढ़ पार्टी से कथित तौर पर संबंध है, इसलिए निष्पक्ष जांच के लिए मामले को सीबीआइ को सौंपा जाना चाहिए. इसके अलावा, याचिकाओं में राज्य सरकार को पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों को मुआवजा देने का निर्देश देने की भी मांग की गयी है. साथ ही, छात्राओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सरकारी शैक्षणिक संस्थानों में महिला नागरिक स्वयंसेवकों (वूमेन सिविक वॉलंटियर) को तैनात करने का आदेश देने का भी अनुरोध किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है