कोलकाता. उत्तर 24 परगना जिले के एक अस्पताल ने एक मरीज के परिजनों को मानवता के आधार पर तीन लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है. इस अस्पताल पर मरीज के परिजनों ने चिकित्सकीय लापरवाही बरतने का आरोप लगाया था. इस मामले में मरीज के पिता गौतम राय ने वेस्ट बंगाल क्लीनिकल इस्टेब्लिसमेंट रेगुलेटरी कमीशन से शिकायत की थी. कमीशन ने जांच में इलाज नेम लापरवाही बरते जाने के आरोप को खारिज कर दिया है. इस संबंध में आयोग के चेयरमैन चेयरमैन जस्टिस असीम कुमार बनर्जी ने बताया कि गौतम कुमार राय का पुत्र कृष्णा कुमार राय (32) ईस्टर्न रेवले की टीम से क्रिकेट खेलता है. उसके घुटने में चोट लगने के कारण लिगामेंट फट गया था, जिसकी सर्जरी गत वर्ष 31 अक्तूबर सोदपुर स्थित ज्वाइंट एंड ब्रेन केयर क्लीनिक में सर्जरी हुई थी, पर सर्जरी के बाद इन्फेक्शन के कारण दो बार सर्जरी वेल्लोर में करानी पड़ी है. सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान मरीज की मांग ने बताया कि इलाज पर काफी खर्च हो चुका है. उन्होंने अस्पताल के चिकित्सकों से मदद की गुहार लगायी. उधर, आयोग का भी कहना है कि इस मामले में किसी तरह की लापरवाही नहीं बरती गयी है, पर आयोग ने भी मानवता दिखाते हुए अस्पताल से मदद करने का अनुरोध किया. ऐसे में अस्पताल ने मरीज को तीन लाख रुपये देने की घोषणा की है. अगले 10 महीने में प्रति माह 30 हजार रुपये अस्पताल मरीज के परिजनों को देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है