21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने लिया भयावह रूप

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के धापा इलाके में दुर्गापुर रोड स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने भयावह रूप से लिया, जिसकी चपेट में प्लास्टिक व टायर का गोदाम भी आ गया. घटना शनिवार सुबह करीब 11:50 बजे की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एक के बाद एक दमकल के आठ इंजनों को लाया गया. घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 4:40 बजे आग नियंत्रित हो पायी.

कोलकाता.

प्रगति मैदान थाना क्षेत्र के धापा इलाके में दुर्गापुर रोड स्थित एक ट्रांसफॉर्मर में लगी आग ने भयावह रूप से लिया, जिसकी चपेट में प्लास्टिक व टायर का गोदाम भी आ गया. घटना शनिवार सुबह करीब 11:50 बजे की है. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. मौके पर एक के बाद एक दमकल के आठ इंजनों को लाया गया. घटनास्थल पर डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) के कर्मी भी पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद शाम करीब 4:40 बजे आग नियंत्रित हो पायी. हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. अग्निशमन व आपातकालीन सेवा विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि शाम तक आग पर काबू पा लिया गया. लेकिन प्रशीतन प्रक्रिया उसके बाद भी जारी रही. गोदाम के अंदर भारी मात्रा में ज्वलनशील अपशिष्ट पदार्थ मौजूद होने के कारण आग आसपास के क्षेत्रों में भी फैल गयी.

उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक जांच के बाद आग लगने के कारण का पता लगाया जायेगा. घटना के दौरान एहतियात के तौर पर दमकल विभाग के कर्मियों द्वारा घटनास्थल के पास मौजूद बस्ती से लोगों को सुरक्षित दूसरे स्थान पर ले जाया गया. अग्निकांड में कितने का नुकसान हुआ है, अभी इसका पता नहीं चल पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel