24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आरोपी को साथ लेकर कोलकाता पुलिस की टीम ने ली घर की तलाशी

लॉ कॉलेज गैंगरेप. आरोपी के परिजनों से की बातचीत, जूता सहित अन्य सामान जब्त

लॉ कॉलेज गैंगरेप. आरोपी के परिजनों से की बातचीत, जूता सहित अन्य सामान जब्त

हावड़ा. कसबा लॉ कॉलेज में छात्रा के साथ गैंगरेप के मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से एक ‘पी’ (सांकेतिक नाम) को लेकर कोलकाता पुलिस की एक टीम हावड़ा स्थित उसके घर पहुंची. आरोपी का घर चटर्जी हाट थाना अंतर्गत पंडित हरिनाथ नयारत्न लेन में है. रविवार सुबह 11 बजे पुलिस की एक टीम आरोपी को लेकर घर पहुंची और तलाशी ली. गिरफ्तारी के बाद पहली बार पुलिस उसे लेकर घर आयी थी. पुलिस ने घर के लोगों से बातचीत की. घर में माता-पिता और बहन है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने घर से आरोपी का जूता और कई सामान जब्त किये. बता दें कि, सीसीटीवी फुटेज में आरोपी को देखा गया है. वहीं, पड़ोसियों का कहना है कि वह हमेशा से पढ़ाई में अच्छा रहा है. इलाके में उसकी छवि अच्छी है. स्थानीय लोगों के अनुसार परिवार सज्जन है. पड़ोसियों ने कहा कि अगर वह दोषी साबित होता है, तो निश्चित तौर पर उसे सजा मिलनी चाहिए. मालूम रहे कि गैंगरेप मामले में अब तक चार आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें कॉलेज का गार्ड भी शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel