हल्दिया.
नंदीग्राम में ‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ के दौरान विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि केवल नंदीग्राम में ममता बनर्जी को हराना पर्याप्त नहीं होगा, बल्कि उन्हें पूरे राज्य से हराकर बाहर निकालना होगा. अधिकारी ने नंदीग्राम के मतदाताओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी को चार बार हराया है. उन्होंने याद दिलाया कि 2021 के विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम की जनता ने उन्हें 1956 वोटों से शिकस्त दी थी. इसके बाद 2023 के पंचायत चुनाव में भाजपा ने 17 में से 11 पंचायतें जीतकर ममता को फिर हार का स्वाद चखाया. अधिकारी ने यह भी दावा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव और समवाय चुनाव में भी भाजपा ने जीत हासिल की. उन्होंने कहा : यह नंदीग्राम है. 2021 में नंदीग्राम की जनता ने जो कर दिखाया. अब बंगाल की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में भी वही दिखायेगी.भाजपा ने बंगाल में लड़कियों की सुरक्षा के लिए ‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ का आह्वान किया है. इसी के तहत, सोमवार को नंदीग्राम के तेरपेख्या बस स्टैंड से बोयाल तक करीब साढ़े तीन किलोमीटर की रैली निकाली गयी. इस मौके पर तमलुक संगठनात्मक जिला भाजपा अध्यक्ष मलॉय सिन्हा, उपाध्यक्ष प्रलय पाल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद थे. शुभेंदु अधिकारी ने अपने संबोधन में दोहराया कि बंगाल में महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए ममता बनर्जी को बंगाल से हटाना आवश्यक है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है