कोलकाता. लालबाजार के साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने बेहला इलाके में एक अवैध कॉल सेंटर चलाने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड सौरव पाल (29) को गिरफ्तार कर लिया है. यह गिरोह यूके के नागरिकों से लाखों रुपये की ठगी कर रहा था. सौरव पाल बेहला के साउथ सिटी गार्डेन का निवासी है. पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन, एक एसएसडी कार्ड और अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं. मिली जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों ने तिलजला इलाके में छापेमारी कर कुछ लोगों को पकड़ा था. उनसे पूछताछ में लाखों रुपये नकद बरामद हुए थे और सौरव पाल के बारे में अहम जानकारी मिली थी. इसी जानकारी के आधार पर पुलिस ने सौरव पाल को धर दबोचा. गुरुवार को आरोपी को अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे दो जून तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है