कोलकाता.
महानगर में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. यह घातक नहीं होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग से लेकर कोलकाता नगर निगम की चिंता बढ़ रही है. बुधवार को बाघाजतीन रोड स्थित बोरो 11 के कार्यालय में निगम के इंटर सेक्टर की बैठक हुई. बैठक की अध्यक्षता डिप्टी मेयर अतीन घोष ने की. बैठक में बोरो चेयरमैन तारकेश्वर चक्रवर्ती सहित 103, 104, 110, 111, 112, 113 व 114 नंबर वार्ड के पार्षद, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी सुब्रत रायचौधरी सहित विभाग के अन्य अधिकारी व सलाहकार डॉ टीके मुखोपाध्याय मौजूद रहे. बारिश के मौसम में मच्छर जनित रोगों का प्रकोप बढ़ जाता है. इसे देखते हुए निगम ने डेंगू-मलेरिया की रोकथाम को लेकर कई कदम उठाये हैं. सभी वार्डों में वेक्टर कंट्रोल टीम को लेकर इंटर सेक्टर मैनेजमेंट के माध्यम से काम किया जा रहा है. कोरोना को लेकर प्रचार भी शुरू करने की योजना बनायी गयी. डिप्टी मेयर अतीन घोष ने कहा कि कोरोना को देखते हुए लोगों को जागरूक करने का काम भी शुरू किया जायेगा. उन्होंने कहा कि लोगों को स्वयं ही सतर्क रहना होगा. मास्क पहनने, भीड़ से बचने व सैनेटाइजर का फिर से उपयोग करना होगा.उन्होंने कहा कि कोरोना का यह वैरिएंट भयावह नहीं है, इसे लेकर डरने जैसी कोई बात नहीं है. इसके बावजूद सतर्क रहना होगा.
उन्होंने कहा कि कोलकाता सहित ग्रेटर कोलकाता, मेट्रोपॉलिटन अंचल में अब तक 226 लोग कोरोना से पीड़ित हुए हैं. इसमें 60 फीसदी मरीज कोलकाता के हैं. उन्होंने कहा कि कोलकाता की आबादी 45 लाख से ज्यादा है. इसके अलावा बाहर से हर रोज 60 लाख लोग यहां विभिन्न कारणों से आते हैं. इसे देखते हुए सावधानी बरतनी होगी. लोगों से गाइडलाइन मानने को कहा गया है.राज्य में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आये
कोलकाता. राज्य में कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आये हैं. आधिकारिक आंकड़ों में यह जानकारी दी गयी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ये मामले पिछले 24 घंटों में सामने आये. मंत्रालय ने बताया कि इसी अवधि में 28 लोग बीमारी से ठीक हुए. मंत्रालय ने बताया कि राज्य में फिलहाल 432 उपचाराधीन मरीज हैं. आंकड़ों के अनुसार, अब तक राज्य में इस बीमारी से एक महिला मरीज की मौत हो चुकी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है