– गड़चुमुक को पर्यटन केंद्र के रुप में विकसित करने का चल रहा काम, 2.5 करोड़ रुपये होंगे खर्च
हावड़ा. राज्य पर्यटन विभाग ने राज्य के पर्यटन केंद्रों में से एक गड़चुमुक के गेट 58 के पास दामोदर और हुगली नदियों के संगम पर तट से सटे पार्क को सुंदर बनाने और कई सुविधाएं प्रदान करने की योजना पर काम शुरू हो गया है. हावड़ा जिला परिषद द्वारा पर्यटकों की सुविधा के लिए गड़चुमुक पर्यटन केंद्र में एक नयी सड़के बनाने की मंजूरी दी गई है. मिली जानकारी के अनुसार उक्त पर्यटन केंद्र को विकसित करने का काम अगले कुछ दिनों में शुरू हो जायेगा. जिला परिषद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गड़चुमुक पर्यटन केंद्र के सौंदर्यीकरण और पर्यटकों की सुविधा के लिए करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च किये जायेंगे. पिछले दिनों मंत्री पुलक राय ने गड़चुमुक का निरीक्षण किया था. उनके साथ हावड़ा जिला परिषद के सहायक अध्यक्ष अजय भट्टाचार्य, जिला परिषद के अध्यक्ष अजय मंडल, जिला परिषद के निर्माण निदेशक तापस माइती और अन्य लोग भी थे. जनप्रतिनिधियों के साथ पर्यटन और विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि गड़चुमुक इलाका उलुबेड़िया दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में आता है. जिस जगह पर यह सौंदर्यीकरण हो रहा है, वह घाट के बगल में गरचुमुक में हुगली और दामोदर नदियों के संगम पर है. वहां हावड़ा जिला परिषद का एक बंगला भी है. यह वर्तमान में वन विभाग के जिम्मे है. उस घाट से एक लांच गुजरती है, जिसके माध्यम से हावड़ा के गड़चुमुक और दक्षिण 24 परगना के बुरुल तक परिवहन संपर्क बनाया जा रहा है.
मंत्री पुलक राय ने बताया कि सौंदर्यीकरण योजना के अनुसार, नदी के किनारे चार ऐसे स्थान बनाए जायेंगे, जिनमें से प्रत्येक में 10 लोगों बैठ सकेंगे. इसके अलावा, पर्यटकों के बैठने के लिए नदी के किनारे बेंच बनाये जायेंगे. नदी के किनारे को लोहे की जंजीरों से घेरा जायेगा, ताकि पर्यटक रात में किनारे पर बैठकर नदी के नजारे का आनंद ले सकें. एक बड़ा हाईमास्ट और उपयुक्त प्रकाश व्यवस्था की भी योजना बनायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है