आज भी हो सकती है बारिश
संवाददाता, कोलकातामहानगर में पिछले कुछ दिनों से उमसभरी गर्मी पड़ रही है. शनिवार को भी कोलकाता दिनभर रह-रह कर बारिश हुई थी. लेकिन इसके बाद भी रविवार को कोलकाता का मौसम गर्म रहा. ऐसे में सोमवार सुबह से आसमान में बादल छाये हुए थे. इस वजह से गर्मी कुछ कम थी, लेकिन दोपहर तीन बजे के बाद कोलकाता समेत आसपास के इलाकों में झमाझम बारिश हुई, जिसके कारण कोलकाता मौसम बदल गया. उधर, कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दिन दोपहर तीन बजे से बारिश शुरू हुई, जो पांच बजे तक जारी रही. इसके बाद भी शहर में बूंदाबादी हो रही थी.
मौसम विभाग के मंगलवार को सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है. इस दिन उत्तर दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी और दार्जिलिंग जिलों में भारी बारिश हो सकती है. वहीं बुधवार को राज्य भर में गरज के साथ छिटपुट बारिश होगी. भारी बारिश की संभावना नहीं है. हालांकि, अलीपुरदुआर, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी जिलों में शुक्रवार को छिटपुट भारी बारिश होगी.कोलकाता में कहां कितनी हुई बारिश
निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता में 4-5 बजे के बीच सर्वाधिक बारिश हुई. मानिकतला में 34 मिमी. बालीगंज में 39 मिमी. कालीघाट में 38.4 मिमी. जिंजिरा बाजार 53 मिमी. मोमिनपुर में 39 मिमी. चेतला में 32 मिमी. जोेधपुर पार्क में 37 मिमी. बारिश दर्ज की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है