आज आयेगी भाजपा की फैक्ट फाइंडिंग टीम
कोलकाता. कसबा दुष्कर्म कांड को लेकर रविवार को भी विरोध प्रदर्शन जारी रहा. शनिवार रात को विरोध प्रदर्शन करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और सजल घोष को गिरफ्तार किया गया था. उसके बाद प्रदेश भाजपा ने आंदोलन तेज कर दिया है. रविवार को भाजपा ने मशालों के साथ गोलपार्क से गरियाहाट तक जुलूस निकाला. जुलूस का नेतृत्व नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने किया. जुलूस को ””””कन्या सुरक्षा यात्रा”””” नाम दिया गया था. अधिकारी ने जुलूस से तृणमूल सरकार और पुलिस को कड़ा संदेश दिया. जुलूस के बाद गरियाहाट में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा के आह्वान पर दो जुलाई को कसबा अभियान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अनुमति नहीं देती है तो हाइकोर्ट से अनुमति मांगी जायेगी. विपक्षी नेता ने कहा, ””””हम दो तारीख को कसबा में प्रवेश करेंगे. हजारों लोगों को लेकर आयेंगे. उन्होंने कहा कि विरोध प्रदर्शन लगातार जारी रहेगा, यह नहीं थमेगा. भाजपा ने सोमवार को भी विरोध कार्यक्रम का आह्वान किया है. इस बीच सोमवार को भाजपा की एक फैक्ट फाइंडिंग टीम राज्य में आ रही है. अधिकारी ने कहा कि इस मुद्दे पर जेपी नड्डा से बात की है. उनका स्पष्ट कहना है कि पुलिस को पीड़िता के परिवार से मिलने की अनुमति देनी चाहिए. कोलकाता पुलिस कमिश्नर पर निशाना साधते हुए अधिकारी ने कहा, “आपने पीड़िता को कहां छिपाया? आपने उसके माता-पिता को कहां छिपाया? कसबा की घटना को ध्यान में रखते हुए शुभेंदु ने कहा है कि वह एक बार फिर नवान्न अभियान का आह्वान करेंगे. उन्होंने कहा कि वह नौ अगस्त को तिलोत्तमा के माता-पिता से मिलेंगे और उनसे नवान्न अभियान का आह्वान करने का अनुरोध करेंगे. उन्होंने दावा किया कि वह राजनीतिक हितों को एक तरफ रखकर अभियान में शामिल होंगे. नागरिक समाज ने कसबा थाने के समक्ष किया प्रदर्शन
भाजपा के साथ आरजी कर आंदोलन के दौरान मुखर रहनेवाला नागरिक समाज की ओर से भी कसबा थाने के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में नागरिक समाज की महिलाएं मौजूद रहीं. समाज की ओर से एक प्रतिनिधिमंडल ने थाने में जाकर ज्ञापन सौंपा. समाज की सदस्यों ने बताया कि आनेवाले दिनों में और भी तेज आंदोलन होगा. जो घटना हुई है, उसे स्वीकार नहीं किया जा सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है