24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस ने मालवीय को भेजा नोटिस, भाजपा नेता ने पूछा : किस कानून का हुआ उल्लंघन

भारतीय जनता पार्टी की आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) को भेजे गये नोटिस को लेकर सवाल उठाये हैं. यह नोटिस उनके एक पुराने पोस्ट को लेकर भेजा गया था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच कथित सत्ता संघर्ष का उल्लेख किया था.

कोलकाता.

भारतीय जनता पार्टी की आइटी सेल के प्रमुख और पश्चिम बंगाल के लिए पार्टी के केंद्रीय पर्यवेक्षक अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस द्वारा सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) को भेजे गये नोटिस को लेकर सवाल उठाये हैं. यह नोटिस उनके एक पुराने पोस्ट को लेकर भेजा गया था, जिसमें उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के बीच कथित सत्ता संघर्ष का उल्लेख किया था.

अमित मालवीय ने एक्स पर एक बयान जारी करते हुए कहा, “मुझे एक्स की ओर से जानकारी मिली है कि कोलकाता पुलिस ने मेरे एक पोस्ट को लेकर सूचना प्रौद्योगिकी कानून (आइटी एक्ट) के उल्लंघन का हवाला देते हुए एक नोटिस भेजा है, लेकिन क्या ऐसा नहीं होना चाहिए कि जनता को यह बताया जाये कि आखिर कौन-सा प्रावधान उल्लंघन में आया है?”

अमित मालवीय ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर मनोज कुमार वर्मा को ये भी सलाह दी कि वे ऐसे मामलों की बजाय अपनी फोर्स को ज्यादा महत्वपूर्ण और प्रोडक्टिव कार्यों में लगाएं.

दरअसल आठ मई के अपने पोस्ट में अमित मालवीय ने तृणमूल कांग्रेस महासचिव अभिषेक बनर्जी को ‘भाइपो’ और ‘खोकाबाबू’ कहकर संबोधित किया था. उन्होंने लिखा था, “एक तरफ ममता, दूसरी ओर भाइपो, सत्ता का संघर्ष असली है! लेकिन इसकी कीमत कौन चुका रहा है? बंगाल की आम जनता.” उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि अभिषेक बनर्जी राज्य के तमाम बड़े घोटालों से जुड़े हुए हैं और 2026 में जनता उन्हें जवाब देगी.

अपने बयान में अमित मालवीय ने आगे लिखा है, “बंगाल अब तक बहुत सह चुका है. 2026 में बंगाल उठेगा और ‘पिशी-भाइपो’ की सत्ता लोलुपता की साजिश को नाकाम कर देगा.”

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel