24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चरणबद्ध ढंग से आयोजित हो रही बैठकें एसएससी के नये भर्ती नियम होंगे लागू

मामला फाइनल होते ही नयी नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. एसएससी सूत्रों के अनुसार भर्ती नियमावली लगभग फाइनल हो गयी है. हालांकि, लिखित परीक्षा में कितने अंक होंगे? साक्षात्कार में कितने अंक होंगे? शैक्षणिक योग्यता पर कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? अनुभव के लिए कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं.

कोलकाता.

सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है कि शिक्षक भर्ती के लिए अधिसूचना 31 मई तक जारी कर दी जाये. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि अधिसूचना 30 मई को जारी कर दी जायेगी. स्कूल सर्विस कमिशन ने भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए परीक्षा के नये नियमों की घोषणा पहले ही कर दी थी. इसी के तहत एसएससी परीक्षा अधिसूचना के प्रकाशन से पहले गुरुवार को नये भर्ती नियम प्रकाशित किये. इसको लेकर स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक की गयी थी. साथ ही, परीक्षा में कितने अंक आवंटित किये जायेंगे, गुरुवार को बैठक में इस पर भी फैसला लिया गया. बताया जा रहा है कि मामला फाइनल होते ही नयी नियमावली की अधिसूचना जारी कर दी जायेगी. एसएससी सूत्रों के अनुसार भर्ती नियमावली लगभग फाइनल हो गयी है. हालांकि, लिखित परीक्षा में कितने अंक होंगे? साक्षात्कार में कितने अंक होंगे? शैक्षणिक योग्यता पर कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? अनुभव के लिए कितने अंक आवंटित किये जायेंगे ? इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी लगातार बैठक कर रहे हैं. विधि विभाग के अधिकारी और वकील भी मौजूद हैं. आवंटन का मामला फाइनल होते ही नयी भर्ती अधिसूचना जारी कर दी जायेगी.

सूत्रों का कहना है कि शाम तक अधिसूचना जारी हो सकती है. वैसे, नयी भर्ती नियमावली में यह तय किया गया है कि ओएमआर शीट की मूल कॉपी तीन साल और स्कैन कॉपी 10 साल तक सुरक्षित रखी जायेगी. इसके अलावा काउंसलिंग में भी बदलाव किये जा रहे हैं. इस बार जोन आधारित काउंसलिंग नहीं होगी. काउंसलिंग केंद्रीय स्तर पर होगी. नवान्न की मंजूरी मिलते ही गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गयी. इसके अलावा सूत्रों का कहना है कि नया सिलेबस तैयार नहीं किया जा रहा है और पुराने सिलेबस पर ही परीक्षा होगी.

इसके अलावा एसएससी ने पहले जानकारी दी थी कि अभ्यर्थी अपने साथ ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी ले जा सकेंगे. 9वीं-10वीं, 11वीं-12वीं के पैनल बनने के बाद इनकी वैधता एक साल की होगी. गौरतलब है कि एसएससी शुक्रवार को भर्ती अधिसूचना जारी करेगा. आवेदन कब तक किये जा सकते हैं? इसकी जानकारी दी जायेगी. हालांकि लिखित परीक्षा की तिथि बाद में घोषित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel