संवाददाता, कोलकाता
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पिछले साल हुए दुष्कर्म और हत्या के मामले की पीड़िता के माता-पिता ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए कलकत्ता हाइकोर्ट का रुख किया है. उनके वकील ने सोमवार को हाइकोर्ट का ध्यान इस ओर आकर्षित किया, जिसके बाद न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष ने मामले को दर्ज करने की अनुमति दे दी है.
इस मामले की अगली सुनवाई गुरुवार को होगी. मृत चिकित्सक के माता-पिता ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें आरजी कर अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में घटनास्थल पर जाने की अनुमति दी जाए, क्योंकि वे अपनी आंखों से उस जगह को देखना चाहते हैं जहां यह जघन्य अपराध हुआ था.
गौरतलब रहे कि अगस्त 2024 में आरजी कर अस्पताल की इमरजेंसी बिल्डिंग में एक महिला जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गयी थी. इस घटना के बाद कोलकाता पुलिस ने सिविक वॉलंटियर संजय रॉय को गिरफ्तार किया था. बाद में कलकत्ता हाइकोर्ट के आदेश पर सीबीआइ ने इस मामले की जांच अपने हाथ में ली और संजय रॉय को अपनी हिरासत में ले लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है