कोलकाता.
केंद्र सरकार के 11 वर्षों के कार्यकाल के दौरान हुईं विकासशील परियोजनाओं के बारे में पश्चिम बंगाल के जन-जन तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रदेश भाजपा ने प्रचार अभियान चलाने की योजना बनायी है. प्रदेश भाजपा के नेताओं ने विशेष रूप से केंद्र सरकार की योजनाओं के प्रभाव को राज्य के गरीबों और पिछड़े वर्गों तक पहुंचाने के लिए जोर दिया. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य के करोड़ों लोगों को मोदी सरकार की योजनाओं का सीधा लाभ मिला है. जिनके पास कभी बैंक खाता नहीं था, आज वे डिजिटल ट्रांजैक्शन कर रहे हैं. जिनके घर में चूल्हा था, आज वहां एलपीजी है.प्रदेश भाजपा ने दावा किया है कि बंगाल में जन-धन योजना के तहत करोड़ों लोगों ने बैंकिंग की मुख्यधारा में प्रवेश किया. वहीं, आयुष्मान भारत योजना के तहत जिन लाखों परिवारों को इलाज मिलना था, उन्हें राज्य सरकार की राजनीति के कारण पूरी सुविधा नहीं मिल पायीं.
भाजपा नेताओं ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बंगाल में लाखों जरूरतमंद परिवारों को पक्का घर मिला है. इसी तरह उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को एलपीजी कनेक्शन दिये जाने से स्वास्थ्य और स्वच्छता, दोनों में सुधार आया है. प्रदेश भाजपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि केंद्र की योजनाएं यदि बिना राज्य सरकार की रुकावटों के चलतीं, तो बंगाल के गरीबों की हालत और बेहतर होती. तृणमूल सरकार राजनीतिक कारणों से इन योजनाओं के क्रियान्वयन में बाधा डाल रही है.भाजपा नेताओं ने बताया कि जल जीवन मिशन के जरिये राज्य के ग्रामीण इलाकों में लाखों घरों तक नल से जल पहुंचा है. वहीं, डीबीटी सिस्टम से भ्रष्टाचार में कमी आयी है और लाभ सीधे लाभार्थियों को मिला है. उन्होंने बताया कि इन तमाम योजनाओं का प्रचार-प्रसार जमकर किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है