28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बीरभूम में बमों की बरामदगी का सिलसिला जारी, सैंथिया बना सबसे संवेदनशील इलाका

500 जब्त हुए बम

500 जब्त हुए बम

मुकेश तिवारी, बीरभूम

बीरभूम जिले में बमों और विस्फोटकों की बरामदगी का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. विगत तीन माह में केवल सैंथिया थाना क्षेत्र में ही आठ स्थानों से बड़ी मात्रा में बम बरामद किये गये हैं. इसी थाना क्षेत्र के तीन स्थानों पर बम विस्फोट की घटनाएं भी घट चुकी हैं. इन घटनाओं के बाद इस क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

लगातार मिल रही भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री: 28 अप्रैल को दुबराजपुर में दो ड्रमों में करीब 70 बम पुलिस ने बरामद किये. 25 अप्रैल को सैंथिया थाना इलाके के हातोडा ग्राम पंचायत के सीजा दक्षिण ग्राम में एक मकान में बम विस्फोट हुआ था. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि मकान का छप्पर उड़ गया और मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार, विस्फोट के बाद मकान मालिक शेख फिरोज ने जेसीबी मशीन से सबूत मिटाने की कोशिश की थी.

25 अप्रैल को ही रामपुरहाट थाना क्षेत्र के चार नंबर वार्ड, सज़ान पल्ली इलाके में एक व्यक्ति के घर की खिड़की से अज्ञात बदमाशों ने बम से हमला किया था. 5 अप्रैल को सैंथिया थाना के पलसा ग्राम में पुलिस ने एक बाल्टी बम बरामद किया था. 1 अप्रैल को कांकड़ तला थाना इलाके के जमालपुर ग्राम स्थित बालू घाट से करीब ढाई किलोग्राम बम बनाने के मसालों को सीआईडी बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय किया.

24 मार्च को कीर्णाहार थाना क्षेत्र के लागल हाट ग्राम स्थित तालाब के किनारे से पुलिस ने दस जिंदा बम बरामद किये थे. 17 मार्च को कांकड़ तला थाना क्षेत्र के जमालपुर ग्राम के पास एक बाल्टी में करीब दस बम और पास ही बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी थी.

लगातार हो रही बरामदगी और विस्फोटों से दहशत

हालांकि जिला पुलिस प्रशासन ने बमों की धर-पकड़ को लेकर सैंथिया समेत पूरे जिले में अभियान तेज कर दिया है. मालूम हो कि मंगलवार को सैंथिया थाना इलाके के हतवा अंचल के आकुडीह ग्राम में तालाब के पास झाड़ियों के बीच छिपाकर रखे गये एक ड्रम में भरे बमों को पुलिस ने बरामद किया था. 7 मई को कांकड़ तला थाना इलाके के साहपुर और कल्याणपुर ग्राम के बीच झाड़ियों में एक ड्रम बम बरामद किया गया था. 13 मई को माड़ग्राम थाना क्षेत्र के बेने ग्राम में एक परित्यक्त मकान से तीन ड्रमों में भरे करीब 60 बम बरामद हुए. 29 अप्रैल को सैंथिया थाना के आकुडीह ग्राम में पुलिस ने विस्फोट स्थल से सौ मीटर की दूरी पर पुआल में छिपाकर रखा एक ड्रम बम बरामद किया था.

राजनीतिक प्रतिक्रिया और पुलिस का दावा

इन लगातार मिल रही बमों की खेपों को लेकर विपक्षी भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा है कि बीरभूम जिला बम और बारूद के ढेर पर खड़ा है. हालांकि जिला पुलिस अधीक्षक अमनदीप का कहना है कि बमों और विस्फोटकों की बरामदगी को लेकर पुलिस पूरी तरह सतर्क है और लगातार कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel