21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दंगा प्रभावित धुलियान में खोला गया प्राथमिक स्कूल

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान स्थित घनश्यामपुर प्राथमिक विद्यालय हिंसा के कारण छह दिनों तक बंद रहने के बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया. संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के विरोध में 11 अप्रैल को हिंसा भड़कने के बाद शुक्रवार दोपहर से स्कूल बंद कर दिया गया था.

कोलकाता.

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के धुलियान स्थित घनश्यामपुर प्राथमिक विद्यालय हिंसा के कारण छह दिनों तक बंद रहने के बाद बुधवार को फिर से खोल दिया गया. संसद में वक्फ (संशोधन) विधेयक पारित होने के विरोध में 11 अप्रैल को हिंसा भड़कने के बाद शुक्रवार दोपहर से स्कूल बंद कर दिया गया था. उपद्रवियों की भीड़ द्वारा कई घरों और संपत्तियों में तोड़फोड़ की गयी थी. स्कूल के पुनः खुलने पर, तीसरी कक्षा की छात्रा तानिया खातून ने मुस्कुराते हुए विद्यालय लौटने की खुशी साझा की. उन्होंने बताया कि इतने दिनों के बाद अपने दोस्तों से मिलकर मुझे बहुत खुशी हो रही है. कल की कक्षाओं का इंतजार है. दूसरी कक्षा का छात्र रसूल शेख भी उतना ही उत्साहित था. उन्होंने कहा, “मैं शिक्षकों से दोबारा मिलकर खुश हूं. मैं उन्हें वह ग्रह कार्य दिखा सकता हूं जो मैंने इतने दिनों में किया है.””

स्कूल के शिक्षक अख्तर-उल-शेख ने कहा कि हालांकि शुरू में इलाके में दहशत का माहौल था, लेकिन स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. उन्होंने कहा, “बच्चे अब स्कूल आ रहे हैं. कुछ अभिभावक अब भी डर के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं, लेकिन हालात सुधरेंगे और बच्चों की उपस्थिति हर दिन बढ़ेगी.””

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel