विपक्ष के नेता ने केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की
संवाददाता, कोलकातापश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में वर्तमान हालात अब बांग्लादेश से भी बुरे हैं. वक्फ कानून के खिलाफ आंदोलन की आड़ में हिंसा की घटनाएं बढ़ती जा रही है.उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद, दक्षिण 24 परगना, हुगली के चापदानी, कोलकाता के करया सहित कई क्षेत्रों में हिंसा की घटनाएं हुई हैं और हमेशा की तरह इस बार भी यहां की पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है. गौरतलब है कि शुक्रवार को ही शुभेदु अधिकारी ने हिंसा प्रभावित क्षेत्र मोथाबाड़ी का दौरा किया था. मोथाबाड़ी दौरे से महानगर लौटने के बाद श्री अधिकारी ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए बताया कि मुर्शिदाबाद के धुलियान में हिंसा की घटना हुई है, जहां हजारों लोग रास्ते पर उतर कर हिंसा फैला रहे हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल के राज्यपाल सीवी आनंद बोस व मुख्य सचिव मनोज पंत से यहां केंद्रीय सुरक्षा बलों को तैनात करने की मांग की. श्री अधिकारी ने कहा कि लोगों में दहशत का माहौल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है