26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दक्षिण बंगाल में फिलहाल जारी रहेगी बारिश, कल से मिल सकती है राहत

महानगर समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के तटीय इलाकों के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और सक्रिय माॅनसूनी हवाओं के चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी.

कोलकाता.

महानगर समेत दक्षिण बंगाल के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के तटीय इलाकों के ऊपर बने कम दबाव के क्षेत्र और सक्रिय माॅनसूनी हवाओं के चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश की स्थिति बनी रहेगी. बुधवार सुबह से कोलकाता सहित कई इलाकों में आसमान में बादल छाये रहे और रुक-रुक कर हल्की से मध्यम बारिश होती रही. मौसम विभाग का अनुमान है कि यह स्थिति फिलहाल बनी रहेगी.

बताया जाता है कि गांगेय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके साथ समुद्र तल से 7.6 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवात भी सक्रिय है. यह चक्रवात धीरे-धीरे पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए अगले दो दिनों में झारखंड और छत्तीसगढ़ तक पहुंच सकता है. इस कारण बंगाल के अधिकांश जिलों में अगले कुछ दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी. कुछ स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश भी हो सकती है.

कुछ जिलों के लिए जारी की गयी चेतावनी : गुरुवार को पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, बांकुड़ा, पुरुलिया, झारग्राम, उत्तर 24 परगना और दक्षिण 24 परगना जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. शेष जिलों में भी छिटपुट बारिश होती रहेगी. वहीं, अगले 24 घंटों तक पश्चिम बंगाल और ओडिशा के तटों के साथ-साथ उत्तर बंगाल की खाड़ी में तेज हवाएं (35–45 किमी/घंटा) चलने की संभावना है, जिससे समुद्र में उथल-पुथल हो सकती है. मछुआरों को इस दौरान समुद्र में न जाने की सलाह दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel