26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘कन्या सुरक्षा यात्रा’ में शुभेंदु अधिकारी ने लगाया ‘ममता हटाओ, कन्या बचाओ’ का नारा

कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है.

हल्दिया. कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला तेज कर दिया है. इसी क्रम में भाजपा द्वारा राज्यभर में कन्या सुरक्षा यात्रा निकाली जा रही है. मंगलवार को यह यात्रा मयना पहुंची, जहां विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी भी शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने ‘ममता हटाओ, कन्या बचाओ’ का नारा लगाया. शुभेंदु अधिकारी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा : हम (भाजपा) ममता हटाओ, कन्या बचाओ के नारे के साथ सड़कों पर उतरे हैं. बेटी और कन्या बचाने के लिए राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से हटाना जरूरी है. बंगाल में एक के बाद एक नारी व महिलाओं के खिलाफ हिंसा की जितनी घटनाएं हो रही हैं, उसे देखते हुए बंगाल में महिलाएं तभी सुरक्षित रहेंगी जब इस राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को सत्ता से बाहर किया जायेगा.

अधिकारी ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कहा : अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होगा. पिछले विधानसभा चुनाव में मैंने नंदीग्राम सीट से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को हराया था. यदि, वह नंदीग्राम में फिर चुनाव लड़ेंगी, तो एक बार फिर उन्हें हराऊंगा. हमें अगले विधानसभा चुनाव में पूर्व मेदिनीपुर जिले में 16 सीटें और बंगाल में 150 सीटें हासिल करनी होंगी. इसलिए मैं सभी से कहता हूं कि हमें एक साथ लड़ना होगा. हमें बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिलकर लड़ना होगा और सभी को उस लड़ाई में शामिल होना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel