बोले दिलीप घोष
कहा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा रखें
कोलकाता. शुक्रवार सुबह न्यूटाउन के इको पार्क में प्रात: भ्रमण पर आये पूर्व सांसद दिलीप घोष ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि छह साल होने को है, जब कश्मीर से धारा 370 हटायी गयी थी. इस बीच वह खुद दो बार कश्मीर घूम कर आये हैं. एक बार लद्दाख भी गये थे. इसके बाद अमरनाथ की यात्रा भी की थी. वहां लोगों की भारी भीड़ देखी. कहीं कोई समस्या नहीं थी. उन्होंने कश्मीर में चुनाव को लेकर जो हो-हल्ला मचा रहे थे, केंद्र सरकार ने वहां चुनाव भी करा दिया. फिर वहां क्यों गोली चल रही है, इसका जवाब जम्मू-कश्मीर सरकार को देना होगा. एक निर्वाचित सरकार के रहते हुए इस तरह की घटना क्यों हुई. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह आतंक ज्यादा दिनों तक नहीं रहेगा. क्योंकि सांप का सिर मोदी सरकार ने कुचल दिया है. बीच-बीच में पूंछ हिल रहा है. वहां पर लोगों को अब काम मिल रहा है. लोगों की आय बढ़ी है. कुछ अलगाववादी नेता इसे पचा नहीं पा रहे हैं. पहले सरकार ने सर्जिकल स्ट्राइक किया था. उन्हें लगता है कि सरकार कुछ बड़ा करेगी. प्रधानमंत्री पर भरोसा रखना चाहिए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है