बारासात स्कूल में तुलसी माला विवाद बारासात. बारासात के नवपल्ली योगेंद्रनाथ बालिका विद्यामंदिर की प्रधान शिक्षिका इंद्राणी दत्ता चक्रवर्ती ने छात्राओं को तुलसी की माला पहनकर स्कूल आने से रोकने का अपना फरमान कुछ ही घंटों में वापस ले लिया. शुक्रवार को यह फतवा जारी किया गया था, लेकिन शनिवार को उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर स्पष्ट किया कि वह खुद कृष्ण भक्त हैं. इंद्राणी दत्ता चक्रवर्ती ने बताया कि उन्होंने स्कूल परिसर में तुलसी के कई पौधे लगाये हैं. उन्होंने एहतियात के तौर पर छात्राओं से कहा था कि वे स्कूल यूनिफॉर्म के साथ तुलसी की माला न पहनें, लेकिन उनके बयान का गलत अर्थ निकाला गया. उन्होंने कहा कि वह इस तरह का फरमान कैसे जारी कर सकती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है