कोलकाता.
राज्य में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है. उत्तर बंगाल में जहां बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है, वहीं दक्षिण बंगाल के कई जिलों में गर्म और शुष्क हवाएं परेशान करेंगी. शनिवार को जारी मौसम विभाग के बयान के मुताबिक, अगले तीन से चार दिनों तक तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. फिलहाल दक्षिण बंगाल में मॉनसून के प्रवेश के लिए अनुकूल परिस्थिति नहीं बन रही है. अनुमान है कि 12 जून से पहले मौसम में कोई खास बदलाव नहीं होगा. जून के तीसरे सप्ताह तक ही दक्षिण बंगाल की ओर माॅनसून बढ़ सकता है और तब जाकर कुछ राहत की बारिश हो सकती है.शनिवार से उत्तर बंगाल के जिलों दार्जिलिंग, कालिम्पोंग, अलीपुरदुआर, कूचबिहार और जलपाईगुड़ी में हल्की बारिश हो सकती है, लेकिन भारी बारिश की कोई संभावना नहीं है. मालदा और दक्षिण दिनाजपुर में रविवार को मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. दक्षिण बंगाल में बंगाल की खाड़ी से आने वालीं नमी भरीं हवाओं और पश्चिम भारत की गर्म व शुष्क हवाओं के टकराव के चलते वातावरण असहज बना हुआ है. कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, झाड़ग्राम, बांकुड़ा, पुरुलिया, बीरभूम और मुर्शिदाबाद जैसे जिलों में दिन चढ़ने के साथ ही लू जैसी हवाएं चलने की आशंका है. इन हवाओं से गर्मी और भी ज्यादा असहनीय हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है