27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति के अवैध संबंध को लेकर बवाल पत्नी ने की महिला की पिटाई

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, जांच शुरू

दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ दर्ज करायी शिकायत, जांच शुरू

कोलकाता.

बांसद्रोणी इलाके में गुरुवार रात उस वक्त तनाव फैल गया जब एक महिला ने अपने पति को पड़ोसी महिला के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया. पति के अवैध संबंधों की भनक लगते ही महिला ने उसका पीछा किया और मौके पर पहुंच कर पति की प्रेमिका की पिटाई कर दी. इसके बाद महिला उसे लेकर बांसद्रोणी थाने पहुंच गयी.

पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी युवक बांसद्रोणी थाना क्षेत्र के आनंदपुर इलाके का रहने वाला है और पेशे से ऐप कैब चालक है. वह अपनी पत्नी और मां के साथ रहता है. हाल ही में उसकी पड़ोस की एक महिला से नजदीकियां बढ़ीं और दोनों के बीच प्रेम संबंध बन गये.

यह मामला ज्यादा दिनों तक छिपा नहीं रह सका. युवक की पत्नी को इस रिश्ते के बारे में पता चल गया था. गुरुवार रात जब पड़ोसी महिला अपने प्रेमी (ऐप कैब चालक) की कैब से घर लौट रही थी, तभी युवक की पत्नी को इसकी जानकारी मिली. उसने अपने भाई की बाइक से पति और उसकी प्रेमिका का पीछा किया. जैसे ही पड़ोसी महिला मोहल्ले के चौराहे पर कार से उतरी, युवक की पत्नी ने उसे पकड़ लिया. आरोप है कि पत्नी ने कथित तौर पर उस महिला की पिटाई की और उसके कपड़े फाड़ दिये.

पड़ोसी महिला ने भी पलटवार किया, जिससे दोनों के बीच मारपीट शुरू हो गयी और इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. देर रात दोनों पक्षों की ओर से बांसद्रोणी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी. पुलिस ने दोनों मामलों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि दोनों ही महिलाओं का बयान लिया जायेगा, जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel