कोलकाता. पारिवारिक विवाद में दामाद पर अपनी सास की हत्या करने का आरोप लगा है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुलिस सरगर्मी से आरोपी की तलाश कर रही है. घटना मुर्शिदाबाद के बहरमपुर की है. मृतका का नाम मनोहरा बीबी (40) बताया गया है. वह जिले के गजधरपाड़ा में रहती थी. स्थानीय सूत्रों के अनुसार, सोमवार की रात उनके दामाद सूरज शेख का मनोहरा बीबी से काफी झगड़ा हुआ था. वह भी गजधरपाड़ा में रहता है. कथित तौर पर झगड़े के दौरान सूरज ने मनोहरा बीबी को चाकू से कई बार वार किया. इलाके के लोग व परिजन मनोहरा को लहूलुहान हालत में मुर्शिदाबाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो आरोपी सूरज फरार हो गया था. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विवाद किस बात को लेकर था. पुलिस परिवार के सदस्यों से पूछताछ कर रही है. हालांकि, परिवार के एक रिश्तेदार का कहना है कि शुरुआत में सूरज का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था. सास ने उसे रोकने की कोशिश की, तो दामाद भड़क गया और उसे चाकू मार कर फरार हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है