दुस्साहस. थाने के बाहर से ही कर ली चोरी
संवाददाता, कोलकातामहानगर के बाइपास में साइंस सिटी के निकट स्थित प्रगति मैदान थाने के बाहर खड़ी लाल रंग की थाना प्रभारी की कार आसपास ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के सामने ही चोरी हो गयी. हैरान करने वाली यह घटना गुरुवार शाम 5.08 बजे की है. थाने के बाहर से एक ओसी की गाड़ी चोरी होने की खबर सुनते ही अन्य पुलिसवाले हैरानी में पड़ गये. तुरंत इसकी खबर ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दी गई. जिसके बाद यह जानकारी शहर के सभी थानों एवं ट्रैफिक गार्ड में देकर सड़कों पर पुलिस को अलर्ट किया गया. लंबी जांच के बाद अंतत: कसबा ट्रैफिक गार्ड की पुलिस ने उक्त कार को देख उसे रोका एवं कार को ड्राइव कर रहे युवक को पकड़ लिया. पकड़े गये युवक की पहचान इमरान हुसैन (19) के तौर पर हुई है. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. कैसे हुआ खुलासा : पुलिस सूत्र बताते हैं कि घड़ी में उस समय गुरुवार शाम 5.08 बज रहे थे. प्रगति मैदान थाने के बाहर खड़ी ओसी की कार अचानक गायब देख उसे ढूंढने में आसपास तैनात पुलिसकर्मी व्यस्त हो गये. कार कहां चली गयी, कहीं थाने का कोई अफसर उसे अपने काम से तो नहीं ले गया, इसकी खोजबीन शुरू हो गयी, लेकिन कार का पता कहीं नहीं चला. थाने के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद तस्वीरों को खंगाला गया, ताकि यह पता चल सके कि कार कहां गायब हुई. इस दौरान एक युवक कार में सवार होकर भागता हुआ कैमरे में दिखाई दिया. उसने नारंगी रंग की टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहन रखे थे. शाम के 5.08 बजे वह कार लेकर भाग गया.कंट्रोल रूम में सूचना देकर सभी थानों को किया गया अलर्ट :
पुलिस सूत्र बताते हैं कि इसकी सूचना लालबाजार के ट्रैफिक कंट्रोल रूम को दी गयी. जिसके बाद लालबाजार की तरफ से शहर के सभी थानों को तुरंत इसकी सूचना दी गयी. इसके बाद शहर के सभी रास्तों पर चोरी हुई कार की तलाश शुरू हो गयी. आखिरकार, कसबा ट्रैफिक गार्ड में कार्यरत एक पुलिसकर्मी ने उक्त कार को देख उसे तुरंत रोका. उसे ड्राइव कर रहे युवक को पकड़ कर कार को जब्त कर लिया गया. इसके बाद गिरफ्तार इमरान हुसैन को प्रगति मैदान थाने में लाया गया. वह उत्तर दिनाजपुर का रहने वाला है. जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि वह उत्तर दिनाजपुर से कोलकाता क्यों आया और पुलिस अफसर की कार क्यों चुराई. यह भी जांच की जा रही है कि इसमें कोई और भी शामिल है या नहीं. पुलिस का अनुमान है कि युवक मानसिक तौर पर बीमार है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है