थाने में दर्ज शिकायत में कहा गया कभी आयरन रॉड, कभी शटर गेट तो कभी लोहे की बीम हो रही चोरी
पुलिस ने दिया जांच का हरसंभव भरोसा
कोलकाता. गत जून महीने में पोर्ट इलाके में स्थित खिदिरपुर के ऑर्फनगंज मार्केट में हुए भयावह अग्निकांड की घटना के बाद से वहां से व्यवसायी लगातार परेशानी भरा दिन गुजार रहे हैं. एक-एक दिन उनके लिए वर्षों के समान गुजर रहा है. इस बीच व्यवसायी वहां आये दिन लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से बेहद परेशान हो रहे हैं. अंत में ऑर्फनगंज व्यवसायी समिति की तरफ से मार्केट में बढ़ रही चोरी की घटना को लेकर इसकी लिखित शिकायत वाटगंज थाने में दर्ज करायी गयी है.
पुलिस ने लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि पीड़ित व्यवसायी संगठन की तरफ से एके अग्रवाल ने शिकायत में बताया कि अग्निकांड की घटना के बाद मार्केट में रोजाना रात को चोरी की घटनाएं हो रही है. अज्ञात चोरों का गिरोह रोजाना रात को मार्केट में घुसकर दुकानों से आयरन रॉड, शटर गेट और लोहे की बीम चुरा कर ले जा रहे हैं, जिससे अग्निकांड की घटना के बाद से बेरोजगारी की मार झेल रहे व्यवसायियों को अब चोरी की बढ़ती घटनाओं से भारी नुकसान हो रहा है. इसकी जानकारी फोन पर हर बार वाटगंज थाने की पुलिस को दी गयी, लेकिन कारगर कार्रवाई न होने के कारण लिखित शिकायत दर्ज कराने को बाध्य होना पड़ा. इधर, पुलिस की तरफ से कहा गया कि अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर इसकी जांच शुरू कर दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है