चुंचुड़ा : भाजपा का प्रदर्शन, पुलिस से झड़प
हुगली. कसबा में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में राज्य में लगातार गुस्सा बढ़ता जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को चुंचुड़ा के रवींद्रनगर इलाके में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाये, अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया और दोषियों को फांसी देने, तृणमूल कांग्रेस नेता अनुब्रत मंडल की गिरफ्तारी, और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग की. यह प्रदर्शन भाजपा नेता सुरेश साव के नेतृत्व में हुआ. भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा पूरी तरह से खतरे में है और सत्तारूढ़ दल के संरक्षण में अपराधी बेकाबू हो गये हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक मुख्यमंत्री इस्तीफा नहीं देतीं और दोषियों को फांसी नहीं दी जाती, तब तक भाजपा का आंदोलन जारी रहेगा. घटना की सूचना मिलने पर चुंचुड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच तीखी झड़प और धक्का-मुक्की हुई. स्थिति को बिगड़ता देख पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को हटाया. इस दौरान एक महिला भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गयीं, जिन्हें तत्काल स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.
बैरकपुर : युवा कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, बीटी रोड जाम
बैरकपुर. कोलकाता के कसबा लॉ कॉलेज परिसर में एक छात्रा से गैंगरेप की घटना के विरोध में टीटागढ़ में युवा कांग्रेस ने एक विरोध सभा की. इसके बाद युवा कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने एक रैली निकाली, जिसने बीटी रोड को बाधित कर दिया. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. पुलिस के हस्तक्षेप के बाद सड़क से अवरोध समाप्त किया गया. इस विरोध प्रदर्शन में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य संतोष सिंह, उत्तर 24 परगना जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष ओलिव दे सरकार, प्रदेश युवा कांग्रेस के सचिव विश्वजीत महाराज, नैहाटी विधानसभा युवा कांग्रेस के अध्यक्ष संजीव यादव, इंटक नेता बीएन चौधरी, पूर्व जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राजा चौधरी सहित कई अन्य नेता शामिल थे.
चांपदानी : भाजपा का प्रदर्शन
हुगली. भद्रेश्वर थाना अंतर्गत चांपदानी के पलताघाट में भाजपा चांपदानी मंडल-2 ने कसबा लॉ कॉलेज में हुए सामूहिक दुष्कर्म की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया. भाजपा कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर अपना विरोध जताया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात बहाल करने के लिए सड़क से अवरोध हटाया. प्रदर्शन में चांपदानी मंडल-2 के अध्यक्ष शैलेश सिंह, उपाध्यक्ष अशोक वर्मा, सुरेंद्र साव, कार्तिक साव, घनश्याम पाण्डेय, हरि मिश्रा, नीरज सिंह, दुर्गा वर्मा, अरुण सरकार सहित कई अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है