22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सांसद अभिजीत गांगुली की हालत गंभीर, एम्स में मेडिकल बोर्ड गठित

मधुमेह (डायबिटीज) के कारण अभिजीत की शारीरिक स्थिति और भी जटिल हो गयी है. परिवार की सहमति के बाद उन्हें एम्स में शिफ्ट किया गया. एम्स में भर्ती हुए दो दिन बाद भी अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत पहले जैसी ही बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है.

कोलकाता/नयी दिल्ली.

अग्नाशय (पैंक्रियाज) से जुड़ी गंभीर समस्या के चलते दिल्ली एम्स में भर्ती भाजपा सांसद और पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गंगोपाध्याय की हालत में विशेष सुधार नहीं हुआ है. गुरुवार को उन्हें कोलकाता के एक निजी अस्पताल से एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया था, जहां उनका इलाज चल रहा है. कोलकाता में उन्हें मल्टी ऑर्गन सपोर्ट पर रखा गया था और डॉक्टर उनके हृदय की स्थिति को लेकर भी चिंतित थे. मधुमेह (डायबिटीज) के कारण अभिजीत की शारीरिक स्थिति और भी जटिल हो गयी है. परिवार की सहमति के बाद उन्हें एम्स में शिफ्ट किया गया. एम्स में भर्ती हुए दो दिन बाद भी अस्पताल सूत्रों के अनुसार, उनकी हालत पहले जैसी ही बनी हुई है और उन्हें आइसीयू में रखा गया है. कोलकाता में हुए उनके सभी शारीरिक परीक्षणों को दिल्ली में भी दोहराया जा रहा है. सूत्रों के मुताबिक, शुक्रवार को उनके कई तरह के शारीरिक टेस्ट किये गये हैं. इन रिपोर्ट्स की जांच के बाद ही डॉक्टर बतायेंगे कि अभिजीत गंगोपाध्याय का इलाज किस दिशा में आगे बढ़ेगा. उनकी चिकित्सा के लिए एम्स में एक मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है.

गौरतलब रहे कि अभिजीत गंगोपाध्याय को 14 जून की रात पेट के निचले हिस्से में दर्द और उल्टी की शिकायत के साथ कोलकाता के वुडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. अस्पताल में हुई जांच में उन्हें पैंक्रियाटाइटिस (अग्न्याशय में सूजन) की समस्या का पता चला था. अभिजीत गंगोपाध्याय गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल सेप्सिस से भी पीड़ित हैं. इस बीमारी में पेट और कोलन में बैक्टीरिया बहुत अधिक बढ़ जाते हैं. कई मामलों में आंत के लीक होने पर बैक्टीरिया भोजन या खून के साथ मिलकर पूरे शरीर में फैल जाते हैं, जिससे गंभीर सेप्सिस या संक्रमण हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel