कोलकाता. पिछले कई दिनों से गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. सुबह से रात तक गर्मी की तपिश लोग महसूस कर रहे हैं. कोलकाता का तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया है. जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया है. इसी बीच रविवार को अलीपुर मौसम विभाग ने अगले सप्ताह कई जिलों में बारिश संभावना जतायी है. रविवार को दमदम, साॅल्टलेक, कलाईकुंडा, पानागढ़, सिउड़ी, झाड़ग्राम, डायमंड हार्बर, मालदा सहित हुगली व हावड़ा के कई इलाकों में लू का कहर जारी रहा. सोमवार को पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, झाड़ग्राम व पश्चिम मेदिनीपुर में लू की चेतावनी जारी की गयी है. दक्षिण बंगाल के अन्य जिलों में गर्मी का प्रभाव बना रहेगा. साथ ही उत्तर व दक्षिण 24 परगना, बीरभूम, पुरुलिया, मुर्शिदाबाद, नदिया व पूर्व मेदिनीपुर में कहीं-कहीं गरज के साथ बारिश की संभावना भी जतायी गयी है. मौसम विभाग ने बताया कि बारिश के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है. मंगलवार को पश्चिम बर्दवान, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मेदिनीपुर, बीरभूम, पुरुलिया में लू की चेतावनी जारी की गयी है.
उसी दिन उत्तर व दक्षिण 24 परगना, नदिया, पूर्व व पश्चिम मेदिनीपुर में बारिश हो सकती है. अगले सप्ताह दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होगा. हालांकि उत्तर बंगाल के कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है