कोलकाता
. महानगर में अकेली रहनेवाली एक वृद्धा की संदिग्ध हालात में कमरे में मौत हो गयी. घटना पाटुली थानाक्षेत्र स्थित विद्यासागर कॉलोनी में बुधवार सुबह की है. मृतका का नाम मालविका मित्रा (72) बताया गया है. बुधवार सुबह पड़ोसियों ने जब वृद्धा के कमरे के भीतर से धुआं निकलते देखा, तो पाटुली थाने की पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस टीम जब वहां पहुंची, तो कमरे के दरवाजे पर ताला लटका था. दरवाजा तोड़ कर वृद्धा का शव बरामद किया गया. यह अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उनकी मृत्यु कैसे हुई. कैसे हुआ खुलासा : पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला कि वृद्धा अपने बेटे के साथ पाटुली स्थित विद्यासागर कॉलोनी में रहती थी. उनका 32 वर्षीय बेटा बैंक में काम करता है. पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि रोजाना वह अपनी मां को कमरे में बंद कर नौकरी करने जाता है. बुधवार को भी बेटे ने ऐसा ही किया. दोपहर करीब 12.30 बजे पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलते देखा. इसके बाद पुलिस को इसकी खबर दी गयी.पुलिस सूत्र बताते हैं कि कमरे के बाहर लटके ताले को तोड़ कर वे भीतर पहुंचे तो वृद्धा को घर के अंदर लेटे हालत में पाया. उनका शरीर आग में झुलस गया था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला के चेहरे पर तकिया रखा हुआ था. पाटुली थाने की पुलिस ने अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर जांच कर रही है. इस बीच, कोलकाता पुलिस की साइंटिफिक विंग की टीम वहां पहुंची और घटना की जांच में जुट गयी. पुलिस अधिकारी बताते हैं कि वृद्धा का बेटा घटनास्थल पर नहीं था. उसे इसकी जानकारी दी गयी है. वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस वृद्धा के बेटे के साथ-साथ उसके पड़ोसियों से भी पूछताछ कर रही है. घर में आग कैसे लगी, वृद्धा का चेहरा तकिया से क्यों ढका था, पुलिस इसकी भी जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है