कोलकाता. कलकत्ता हाइकोर्ट ने टॉलीगंज स्टूडियो का विवाद समाप्त करने के लिए राज्य के सूचना व संस्कृति विभाग के प्रधान सचिव को सभी पक्षों के साथ बैठक कर समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया था, लेकिन प्रधान सचिव ने यह बैठक नहीं की. गुरुवार को हाइकोर्ट में मामले की सुनवाई के दौरान प्रधान सचिव की ओर से राज्य सरकार के अधिवक्ता ने अदालत में बताया कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा होने के कारण वह बैठक नहीं कर पाये. गुरुवार को न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने राज्य के अनुरोध को स्वीकार करते हुए मामले के समाधान के लिए प्रधान सचिव के साथ बैठक की तिथि तय की. न्यायाधीश ने प्रधान सचिव से कहा कि शुक्रवार को महासंघ और मामले के निदेशकों के बयानों को संयुक्त रूप से सुनकर समाधान निकालना होगा.
मामले की अगली सुनवाई 11 अगस्त को है. न्यायमूर्ति अमृता सिन्हा ने उस दिन बैठक के परिणामों पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करने का भी आदेश दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है