24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जादवपुर विश्वविद्यालय के तीन विभागों में इस बार नहीं होगी प्रवेश परीक्षा

अब इन विभागों में सिर्फ कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जायेगा.

सिर्फ कक्षा 12 के अंकों के आधार पर होगा दाखिला

कोलकाता. जादवपुर यूनिवर्सिटी के आर्ट्स फैकल्टी के तीन विभागों, समाजशास्त्र, दर्शनशास्त्र और संस्कृत ने इस वर्ष प्रवेश परीक्षा आयोजित नहीं करने का निर्णय लिया है. अब इन विभागों में सिर्फ कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा के अंकों के आधार पर छात्रों को दाखिला दिया जायेगा. यह बदलाव पहली बार किया गया है. अब तक इन विभागों में अन्य कला संकाय की तरह ही प्रवेश परीक्षा और बोर्ड अंकों दोनों को समान महत्व दिया जाता था.

दर्शनशास्त्र विभाग के प्रमुख दीपायन पटनायक ने कहा कि विभाग को भरोसा है कि केवल बोर्ड अंकों के आधार पर भी प्रतिभाशाली छात्रों को आकर्षित किया जा सकता है. उन्होंने यह भी तर्क दिया कि बंगाल बोर्ड अब अन्य राज्य बोर्डों की तुलना में बेहतर अंक देता है, जिससे सभी छात्रों के लिए एक तरह के अवसर सुनिश्चित होते हैं.

प्रयोग के तौर पर लिया गया फैसला

समाजशास्त्र विभाग की प्रमुख पियाली सूर ने इसे एक ‘प्रायोगिक कदम’ बताया और संकेत दिया कि अगली बार फिर से प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया पर लौटने की संभावना है. वहीं संस्कृत विभाग का निर्णय वैचारिक से अधिक व्यावहारिक बताया गया है. विश्वविद्यालय के अधिकारियों के अनुसार, इस विभाग में प्रवेश परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों की संख्या लगातार कम हो रही थी, जिससे परीक्षा आयोजित करना अव्यवहारिक हो गया था. पूर्व में दर्शनशास्त्र और समाजशास्त्र विभाग दोनों 2018 में प्रवेश परीक्षा आधारित प्रणाली के पक्षधर थे. लेकिन अब इन विभागों ने रुख बदलते हुए बोर्ड आधारित स्क्रीनिंग को प्राथमिकता दी है. हालांकि कुछ शिक्षकों का मानना है कि प्रवेश परीक्षा और बोर्ड अंकों को समान महत्व देना सबसे संतुलित तरीका है.

बाकी विभागों में पुरानी प्रणाली बरकरार : कला संकाय के शेष सात विभाग पहले की तरह ही प्रवेश परीक्षा और प्लस-2 अंकों को समान वजन देंगे. कार्यवाहक रजिस्ट्रार इंद्रजीत बनर्जी ने स्पष्ट किया है कि हर विभाग को अपनी प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित करने का अधिकार है. इस वर्ष कला व विज्ञान संकाय के लिए आवेदन प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel