24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सम्मोहित कर सोना लूटने वाले गिरोह के चार लुटेरे गिरफ्तार

सम्मोहित कर महिलाओं के गहने लूटने वाला गिरोह इन दिनों हावड़ा और आस-पास के इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह के लोग तांत्रिक का वेश धारण कर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं. वह घर की महिलाओं को सोने के गहनों को डबल करने का लालच देकर उसे लेकर फरार हो जाते हैं. हावड़ा सिटी पुलिस मंगलवार को इस गिरोह के चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से लूटे गये गहनों को पुलिस ने बरामद किया है.

हावड़ा/कोलकाता.

सम्मोहित कर महिलाओं के गहने लूटने वाला गिरोह इन दिनों हावड़ा और आस-पास के इलाकों में वारदात को अंजाम दे रहा है. इस गिरोह के लोग तांत्रिक का वेश धारण कर लोगों के घरों में पहुंच रहे हैं. वह घर की महिलाओं को सोने के गहनों को डबल करने का लालच देकर उसे लेकर फरार हो जाते हैं. हावड़ा सिटी पुलिस मंगलवार को इस गिरोह के चार लोगों को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.आरोपियों के पास से लूटे गये गहनों को पुलिस ने बरामद किया है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार लोगों के नाम हादीस लाठोर, मनोज लाठोर, छोटू लाठोर और नेता लाठोर हैं. हावड़ा सिटी पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. बुधवार को चारों आरोपियों को हावड़ा कोर्ट में पेश किया गया. आरोपियों से पूछताछ कर वह यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि उन्होंने इससे पहले कहां-कहां इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया है और आगे कहां ऐसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

पुलिस अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार सम्मोहित कर चोरी करने वाले इस गिरोह के लोगों ने पिछले दिनों हावड़ा थाना अंतर्गत रामेश्वर मालिया लेन में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. वे लोगों के घरों में तांत्रिक की वेश-भूषा में जाते थे. वह दोपहर के वक्त घरों में जाते जब घर में सामान्यत: महिलाएं ही रहती हैं. घर में प्रवेश करने के बाद वह गृहिणियों को अपने तंत्र-मंत्र से सम्मोहित करते और फिर उनका आभूषण लेकर फरार हो जाते. सूत्रों के अनुसार उक्त चारों आरोपी मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे हावड़ा मैदान इलाके के रामेश्वर माल्या फर्स्ट बाई लेन निवासी पिंटू शर्मा के घर गये. वे तांत्रिक की पोशाक पहने थे. वे घर में मौजूद महिलाओं के लिए भविष्यवाणी करने लगे. घर की गृहिणी ममता देवी के अनुसार वे इस तरह से बात कर रहे थे कि सभी मंत्रमुग्ध हो गये. उनका विश्वास जीतकर सोने का आभूषण मांगने लगे. उन्होंने कहा कि सोना दोगुना हो जायेगा. ना चाहते हुए भी उन्होंने अपने गले का सोने का हार और मंगलसूत्र उतारकर उन्हें दे दिया. तांत्रिकों के कहने पर गहनों को कपड़े में लपेट कर घर के पूर्वी कोने में रख दिया गया. उसके बाद उन्हें कुछ नहीं पता. तांत्रिक के वेश में आये चारों लोग फरार हो गये. जब वह अपने गहनों की पोटली खोजने लगी तो वहां पोटली नहीं मिली.

ऐसे गिरफ्त में आये आरोपी :

घटना के बाद पिंटू शर्मा ने हावड़ा पुलिस स्टेशन में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की. हावड़ा पुलिस स्टेशन इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आरोपियों की पहचान हुई. पता चला कि एक समूह कई दिनों से दक्षिणेश्वर क्षेत्र में ठहरा हुआ है. उनमें से कुछ लोग तांत्रिक वेश धारण कर विभिन्न स्थानों पर घूम रहे हैं. हावड़ा पुलिस स्टेशन से एक जांच दल मंगलवार रात दक्षिणेश्वर पहुंचा. दक्षिणेश्वर पुलिस की मदद से उन्होंने वहां से चार लोगों को रंगे हाथों पकड़ लिया. गिरफ्तार लोगों के पास से चोरी के आभूषण बरामद कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel