22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विदेशों में नौकरी का झांसा दे ठगने वाले चार आरोपी अरेस्ट

बागुईहाटी थाने की पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी वीजा, फर्जी हवाई टिकट और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर युवाओं से धोखाधड़ी करनेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजकुमार राव (31), विवेक कुमार पटेल (37), मोइनुद्दीन शाह (54) और जीत दास (18) हैं. इन चारों में से तीन यूपी के रहनेवाले हैं, जबकि जीत हुगली के श्रीरामपुर का निवासी है. केष्टपुर स्थित एक कार्यालय में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से चारों को गिरफ्तार किया.

कोलकाता.

बागुईहाटी थाने की पुलिस ने विदेशों में नौकरी दिलाने का झांसा देकर फर्जी वीजा, फर्जी हवाई टिकट और फर्जी ज्वाइनिंग लेटर देकर युवाओं से धोखाधड़ी करनेवाले एक गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों के नाम राजकुमार राव (31), विवेक कुमार पटेल (37), मोइनुद्दीन शाह (54) और जीत दास (18) हैं. इन चारों में से तीन यूपी के रहनेवाले हैं, जबकि जीत हुगली के श्रीरामपुर का निवासी है. केष्टपुर स्थित एक कार्यालय में छापेमारी कर पुलिस ने वहां से चारों को गिरफ्तार किया.

उल्लेखनीय है कि बैरकपुर के मोहनपुर के निवासी सब्बीर अली मंडल ने गत 15 फरवरी को बागुइहाटी थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी थी. शिकायत के आधार पर बागुइहाटी थाने की पुलिस ने केष्टोपुर के एक कार्यालय में छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वे लोग दुबई, सऊदी अरब, कतर, इराक, तुर्की, कुवैत समेत विभिन्न देशों में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से मोटी रकम लेते थे. इसके बदले में उनका फर्जी वीजा, फर्जी नियुक्ति पत्र, फर्जी हवाई टिकट देते थे. इन चारों की गिरफ्तारी के बाद सारे मामले का खुलासा हुआ. चारों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये लोग पहले श्रीरामपुर में एक दफ्तर लेकर ऑफिस खोलकर इसी तरह से धोखाधड़ी करते थे. पुलिस इनके साथ लिप्त इनके गिरोह के बाकी सदस्यों के बारे में भी पता लगा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel