कोलकाता.
अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने शनिवार को घोषणा की है कि आगामी तीन से चार दिनों तक दक्षिण बंगाल और उसके आसपास के जिलों में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है. अधिकारियों ने बताया कि 29 जून को बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भाग में एक चक्रवाती परिसंचरण बनने की संभावना है, जो 30 जून तक एक निम्न दबाव क्षेत्र में बदल सकता है. इसके प्रभाव से कोलकाता और दक्षिण बंगाल के कई इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश होने की आशंका है. विशेष रूप से 30 जून को कोलकाता, हावड़ा, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पुरुलिया, पूर्व और पश्चिम बर्दवान में सात से 11 सेंटीमीटर तक की भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम विभाग ने यह भी बताया कि इस साल जून में महानगर में पिछले साल की तुलना में अधिक बारिश दर्ज की गयी है, जबकि जून माह अभी समाप्त होने में दो दिन बाकी हैं. इस साल एक जून से 27 जून के बीच कोलकाता में 187.8 मिमी वर्षा दर्ज की गयी, जबकि पिछले साल पूरे जून में कुल 143.2 मिमी बारिश हुई थी. हालांकि, अभी कोलकाता में सामान्य बारिश से 24 प्रतिशत की कमी बनी हुई है. लेकिन मौसम विभाग का कहना है कि यह अंतर जल्द ही खत्म हो सकता है.इसके विपरीत दक्षिण बंगाल में अब तक सामान्य से अधिक बारिश हो चुकी है. एक जून से 27 जून तक यहां 243.9 मिमी वर्षा हुई, जो सामान्य से 13 प्रतिशत अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक सौरीश बंद्योपाध्याय के अनुसार, मॉनसून के 17 जून को आगमन के बाद से लगातार चक्रवाती परिसंचरण के कारण दक्षिण बंगाल और कोलकाता में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. कोलकाता में अधिकांशतः हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जबकि भारी बारिश आसपास के क्षेत्रों में दर्ज की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है