मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भाजपा शासित राज्य सरकारों पर साधा निशाना
संवाददाता, कोलकातामुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को भाजपा पर आरोप लगाया कि वह अपनी सरकार वाले राज्यों में बांग्ला भाषी नागरिकों को निशाना बना रही है. इतना ही नहीं आधार कार्ड सहित अन्य वैध दस्तावेज धारकों को भी अवैध बांग्लादेशी नागरिक बताया जा रहा है. विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सुश्री बनर्जी द्वारा लगाये गये आरोप पर भाजपा विधायकों ने जमकर हंगाम किया. हंगामा व शोर शराबे के बीच मुख्यमंत्री ने भाजपा-शासित राज्यों में बांग्ला भाषी लोगों के खिलाफ पार्टी द्वारा दमनात्मक कार्रवाई करने का आरोप लगाया. सुश्री बनर्जी ने कहा: आपको (भाजपा के लोग) शर्म आनी चाहिए कि आप वास्तविक भारतीय नागरिकों को सिर्फ उनकी भाषा के आधार पर बांग्लादेशी बता रहे हैं. बांग्ला के साथ-साथ गुजराती, मराठी और हिंदी में बोलने में भी गर्व महसूस होना चाहिए. अगर आप मुझसे पूछें तो मैं इन सभी भाषाओं में बोल सकती हूं. उन्होंने आगे कहा, एक ओर आप भारतीयों को उनके द्वारा बोले गये शब्दों के कारण बांग्लादेशी बता रहे हैं. वहीं दूसरी ओर आप इन लोगों को, जिनके पास मतदाता पहचान पत्र, पैन और आधार कार्ड हैं, अपने राज्यों में आजीविका कमाने के अधिकार से वंचित कर रहे हैं. उनकी टिप्पणी के विरोध में भाजपा विधायक अपने स्थान पर खड़े हो गये और नारे लगाने लगे. हालांकि, मुख्यमंत्री ने अपना भाषण जारी रखा.केंद्रीय फंड न मिलने का लगाया आरोप
राज्य को मिलने वाली केंद्रीय निधि को रोकने का केंद्र पर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के सौतेले व्यवहार के बावजूद राज्य ने पथश्री के तहत 69,000 किलोमीटर सड़कें बनायी हैं और 11,000 करोड़ रुपये की आवास योजना शुरू की. उन्होंने कहा: बंगाल लगातार पांच बार सड़क और ग्रामीण आवास परियोजना रैंकिंग में शीर्ष पर रहा है. उन्होंने दावा किया कि वित्तीय संकट के बावजूद राज्य में लोगों को औसतन 50 दिन का रोजगार मिल रहा है. उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ आप बंगाल के गरीब लोगों को वंचित कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ भाजपा शासित राज्यों में विभिन्न दुर्घटनाओं में मौतों का सिलसिला जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है