हावड़ा. 21 जुलाई को धर्मतला में शहीद दिवस के मौके पर सभा का आयोजन होना है. इस सभा को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संबोधित करेंगी. सभा में शामिल होने के लिए जिलों से हजारों की संख्या में तृणमूल नेता अपने कार्यकर्ताओं को लेकर ट्रेन व सड़क मार्ग से हावड़ा पहुंच रहे हैं. इन कार्यकर्ताओं के लिए उत्तर हावड़ा में ठहरने और भोजन की व्यवस्था की गयी है. गोलाबाड़ी में स्थित दो हॉल सैम गार्डन और श्रीराम वाटिका में इन कार्यकर्ताओं को ठहराया जा रहा है. स्थानीय विधायक गौतम चौधरी ने कहा कि करीब 20 हजार लोगों के लिए यहां रहने और खाने की व्यवस्था की गयी है. खाने बनाने के लिए बावर्ची को रखा गया है. रविवार को यहां ठहरने वाले कार्यकर्ताओं को खाने में चावल और अंडा करी दिया गया. विधायक ने कहा कि दोनों हॉल में समुचित व्यवस्था की गयी है. सोमवार इन कार्यकर्ताओं को खिचड़ी खिलाकर बस से सभास्थल भेजा जायेगा. रविवार खुद मंत्री अरूप राय दोनों हॉल में पहुंचे और व्यवस्था का जायजा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है