मनरेगा से जुड़ा मामाला
हाइकोर्ट से सुरक्षा की मांग
संवाददाता, कोलकाता.
दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ के जीवनतला थाना क्षेत्र के जलालुद्दीन पाइक ने मनरेगा के काम में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था. इसके बाद जलालुद्दीन पाइक ने हाइकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि आरोपियों द्वारा उनको जान से मारने की धमकी दी जा रही है. हालांकि हाइकोर्ट ने इस घटना में पहले ही उन्हें सुरक्षा देने का आदेश दिया था. लेकिन धमकियां देने का सिलसिला कम नहीं हो रहा है.
गुरुवार को न्यायाधीश सौगत भट्टाचार्य ने जीवनतला थाने की पुलिस को इस संबंध में कार्रवाई करने का निर्देश दिया. पुलिस को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इलाके में किसी तरह की अशांति न हो. सुरक्षा आदेश के बावजूद जान से मारने की धमकी मिलने पर कोर्ट ने जीवनतला थाना के ओसी से रिपोर्ट तलब किया है. मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है