भाजपा नेता सजल घोष ने फेसबुक पर तृणमूल नेता का ऑडियो पोस्ट कर किया कटाक्ष
बैरकपुर. उत्तर 24 परगना जिले के बरानगर में तृणमूल के दो लोगों के बीच बातचीत का धमकी भरा ऑडियो वायरल हुआ है, जिसे लेकर भाजपा नेता सजल घोष ने सोशल मीडिया में ऑडियो पोस्ट कर कटाक्ष किया है. हालांकि प्रभात खबर ने इस वायरल वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं की है. वायरल ऑडियो में बरानगर के 13 नंबर वार्ड की तृणमूल पार्षद डालिया मुखोपाध्याय के एक रिश्तेदार राहुल जाना और बरानगर के आइएनटीटीयूसी नेता शंकर राउत के बीच फोन पर हुई बातचीत है. ऑडियो में शंकर राउत द्वारा फोन कर राहुल जाना को धमकी देते हुए सुना जा रहा है कि उसके इलाके में राहुल दखल न दे.
भाजपा नेता सजल घोष ने सोशल मीडिया में दोनों की बातचीत का ऑडियो पोस्ट कर लिखा है कि ‘बरानगर के तृणमूल के दो लोगों के बीच बातचीत, मलाई कौन खायेगा? आंटी का भतीजा या पड़ोसी का मस्तान? यह सोचकर दुख होता है कि बंगाल की जनता ने कितनी उम्मीदों के साथ इस पार्टी को राज्य की सत्ता में लाया था, अब टीएमसी के भतीजे-भतीजियां बंगाल को लूटने में व्यस्त हैं. 2026 के चुनाव में मतदान करने से पहले इन बातों पर विचार करना चाहिए. हालांकि तृणमूल की ओर से इसे लेकर कोई बयान नहीं आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है