पर्दाफाश. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सोने की तीन चेन व बाइक की जब्त
संवाददाता, कोलकातामहानगर की सड़कों पर अकेली चल रहीं वृद्ध महिलाओं को टार्गेट कर सोने की चेन छीनने वाले एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश हुआ है. पर्णश्री और बेहला इलाके में सक्रिय इस गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके कब्जे से तीन सोने की चेन और एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गयी है, जिसका इस्तेमाल ये अपराधों को अंजाम देने में करते थे. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साग्निक साहा उर्फ बुबाई (22), आयुष दत्ता (24) और शेख आमिर रहमान उर्फ छोटू (22) के रूप में हुई है. ये सभी पर्णश्री और बांसद्रोणी इलाकों के निवासी हैं. एक ही तरीके से की गयी दो वारदात : 18 अप्रैल को पर्णश्री की सायनी चंद्रा नामक वृद्ध महिला ने गले से सोने की चेन छीने जाने की शिकायत थाने में दर्ज करायी थी. ठीक एक महीने बाद, 18 मई को सुष्मिता राय नामक महिला ने भी पद्दोपुकुर इलाके में चेन छिनताई की घटना की एफआइआर दर्ज करवायी. दोनों ही घटनाओं में दो युवकों द्वारा एक जैसे अंदाज में वारदात को अंजाम देने की बात सामने आयी थी.पुलिस की सतर्कता से टूटा गिरोह
पर्णश्री थाने की मदद से लालबाजार पुलिस की एक विशेष टीम को सफेद पोशाक में इलाके में तैनात किया गया. एक दिन बिना नंबर की बाइक देखकर पुलिस को शक हुआ और कांस्टेबल काजल राय व सुशील बर्मन ने बाइक सवार को रोका. जांच में उसके बैग से एक नंबर प्लेट बरामद हुई. पूछताछ के बाद दो और साथियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों से पूछताछ में तीन सोने की चेन और एक अन्य थानाक्षेत्र में हुई वारदात की जानकारी मिली. फिलहाल पुलिस सभी से आगे की पूछताछ कर गिरोह की अन्य गतिविधियों और नेटवर्क की जांच में जुटी है.अस्पताल में युवती को रुपये दिखा अश्लील इशारा करते पकड़ाया
कोलकाता. सियालदह के निकट स्थित एनआरएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विश्राम कक्ष में बैठी 19 वर्षीय युवती को रुपये दिखाकर अश्लील इशारा करने के आरोप में इंटाली थाने की पुलिस ने मोहम्मद रफीक नामक एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पीड़ित युवती ने पुलिस को बताया कि वह हरिदेवपुर इलाके की रहनेवाली है. परिवार के एक सदस्य अस्पताल में भर्ती हैं. वह अस्पताल के विश्राम कक्ष में बैठी थी. इसी बीच कुछ दूरी पर बैठा एक व्यक्ति ने उसे रुपये दिखाने लगा. वह उसे अश्लील इशारे भी कर रहा था. उसके पास बैठी एक अन्य महिला को उसने इस बारे में दिखाया, उस महिला ने कहा कि वह व्यक्ति उसे भी इसी तरह से अश्लील इशारे कर रहा था. इसके बाद दोनों ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को एकत्रित किया, जिसके बाद उसे इंटाली थाने की पुलिस के हवाले कर दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है