संदेह होने पर हेयर स्ट्रीट थाने को सूचित कर तीनों को किया गया अरेस्ट
संवाददाता, कोलकाताफर्जी हलफनामा और मजिस्ट्रेट का फर्जी हस्ताक्षर दिखाकर लालबाजार से एक कार ले जाने की कोशिश कर रहे तीन लोगों को हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपियों के नाम शेख तनवीर, बृजेश भौमिक और अलमासुल इस्लाम बताया गया हैं. पुलिस ने गिरफ्तार तीनों आरोपियों को गुरुवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश किया. सुनवाई करते हुए अदालत ने शेख तनवीर और ब्रिजेश भौमिक को सात जुलाई तक पुलिस हिरासत और अलमासुल इस्लाम को सात जुलाई तक न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया है. पुलिस सूत्र बताते हैं कि लालबाजार में स्थित पब्लिक ग्रिवांस सेल में पड़ी एक कार को अपना बताकर उसे अपने साथ ले जाने के आरोप की जांच करते हुए हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस ने एक टाइपिस्ट समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने ऐसा क्यों किया, इस बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है