भारत से गये थे बांग्लादेश, वापसी में पकड़े गये कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने भारत-बांग्लादेशी अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे उत्तर 24 परगना के तराली इलाके से घुसपैठ के दौरान एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा है. घटना गुरुवार की है. सूत्रों के अनुसार, इस दिन बीएसएफ की 143वीं बटालियन के जवानों ने तराली इलाके में तीन लोगों को अवैध तरीके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुसते देखा. वे सीमा से सटे गांव में घुस पाते, इससे पहले ही उन्हें पकड़ लिया गया. उनके नाम पिंकी कयेल, स्वपन मंडल और देवदास सरकार बताये गये हैं. पूछताछ में पता चला कि पिंकी नदिया की रहने वाली है, जबकि मंडल दमदम और सरकार मालदा के निवासी हैं. तीनों अवैध तरीके से ही भारत से बांग्लादेश गये थे. गैर-कानूनी ढंग से वापसी के दौरान पकड़ लिये गये. तीनों को स्वरूपनगर थाने के हवाले कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है