संवाददाता, कोलकाता.
रेलवे परिसरों में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए एक दृढ़ प्रयास के तहत पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल का रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने राष्ट्रव्यापी अभियान “ऑपरेशन सतर्क ” के तहत निगरानी बढ़ा दी है. इस अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए रेलवे सुरक्षा बल हावड़ा स्टेशन द्वारा बुधवार को भारी संख्या में विदेशी शराब को बरामद किया है. एक गुप्त सूचना के आधार पर हावड़ा नॉर्थ पोस्ट और सीआइबी की टीम ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर तीन व्यक्तियों को 223 बोतल विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया. बरामद विदेशी शराब की कीमत 27,600 रुपये बतायी गयी है.
आरोपी विदेशी शराब की बोतलों के समर्थन में कोई कानूनी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाये तो उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया गया. जब्त सामान और आरोपियों को हावड़ा के राजकीय रेलवे पुलिस स्टेशन (जीआरपीएस) को सौंप दिया गया. जीआरपी ने बंगाल आबकारी अधिनियम की धारा 46ए(सी) के तहत मामला दर्ज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है