प्रतिनिधि, कल्याणी.
तीन बांग्लादेशी घुसपैठिये अवैध रूप से सीमा पार कर देश में छिपे हुए थे. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर इलाके में छापेमारी की और तीनों बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया. दलाल को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. यह घटना नदिया जिला के हांसखाली की है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, तीनों व्यक्ति सोमवार देर रात नदिया जिला के हांसखाली में भारत-बांग्लादेश सीमा पार कर भारत में दाखिल हुए. गिरफ्तार किये गये तीनों बांग्लादेशी अवैध रूप से भारतीय सीमा पार कर भारत में घुसे थे. वे उस दलाल की मदद से सोमवार रात को भारत में प्रवेश कर गये. मंगलवार को हांसखाली थाने की पुलिस ने उन्हें रिमांड के लिए राणाघाट महकमा अदालत में भेज दिया. पुलिस सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार किये गये तीनों बांग्लादेशियों के नाम अलामिन शेख (28 वर्ष), मकसूदुल मोल्ला (27 वर्ष)और अदुरी शेख (24 वर्ष) हैं. वे बांग्लादेश के नरैल और बोगरा जिले के हैं. उधर, गिरफ्तार भारतीय दलाल का नाम अताबुल विश्वास है, जो हांसखाली थाना अंतर्गत रामनगर का निवासी है. पुलिस ने यह भी कहा कि वे इस बात की भी जांच करेंगे कि भारतीय दलाल कितने और बांग्लादेशियों को अवैध रूप से भारत लाये हैं. पुलिस पिछले कुछ महीनों से नदिया जिला के सीमावर्ती इलाकों में लगातार अभियान चला रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है