सुसाइड नोट में लिखा- अपनी मर्जी से वे इस दुनिया को छोड़ रहे हैं
संवाददाता, कोलकाता
शहर के कसबा इलाके के एक मकान में मंगलवार शाम प्रॉपर्टी डीलर, उनकी पत्नी एवं बेटा फंदे से लटके मिले. घटना राजडांगा मेन रोड के गोल्ड पार्क की है. मृतकों की पहचान 70 वर्षीय सरजीत भट्टाचार्य, उनकी पत्नी गार्गी भट्टाचार्य (68) और दिव्यांग बेटे आयुष्मान भट्टाचार्य (37) के तौर पर हुई है. खबर पाकर कसबा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
कोलकाता पुलिस के संयुक्त आयुक्त (अपराध) रूपेश कुमार ने बताया कि मृतक सरजीत प्रॉपर्टी ब्रोकर का काम करते थे. इन दिनों उम्र ज्यादा हो जाने के कारण वह कुछ नहीं कर पा रहे थे. पुलिस को उनके कमरे से एक सुसाइड नोट मिला है. इसमें लिखा है कि वह अपनी मर्जी से इस दुनिया से जा रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक, इलाके के लोगों ने बताया कि दो दिन पहले परिवार के तीनों सदस्यों को आखिरी बार देखा गया था. इसके बाद से दरवाजा बंद पाया जा रहा था. सोमवार को बिजली का बिल देने एक व्यक्ति वहां पहुंचा तो दरवाजे का गेट बंद देखकर पास के मकान में रहने वाले एक शख्स को बिल दे दिया. पड़ोसी शख्स ने मंगलवार को भी दिनभर दरवाजा बंद पाया तो बिजली का बिल देने के लिए आवाज लगायी. अंदर से कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद खबर पाकर पुलिस टीम मौके पर पहुंची. पुलिस टीम ने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो तीनों को फंदे से लटका पाया.
पुलिस को प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह परिवार कुछ दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. हो सकता है कि इसी कारण यह कदम उठाया हो. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है